How to Make Stocks Portfolio in 5 minutes #Compounding #financialfreedom

🚀 Add to Chrome – It’s Free - YouTube Summarizer

Category: N/A

Building WordCloud ...

Summary

No summary available.

Transcript

00:00

और आज की वीडियो जो है ना बहुत जबरदस्त होने वाली है। मतलब आज फुल वैल्यू मिलने वाली है। आज मैं आपसे शेयर करूंगा वो सारी नॉलेज जो मैंने पिछले 5 से छ सालों में सीखी है। पहले मैं भी बहुत घबराता था। यकीन ही नहीं आता था जब मुझे आकर लोग

00:15

बताते थे कि जो स्टॉक एक्सचेंज है दुनिया भर में सबसे आसान स्कैम फ्री घर बैठे पैसे कमाने का और वो भी सबसे ज्यादा पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। आज मैं आपको ये सीक्रेट भी बताऊंगा। उसके साथ-साथ मैं आपको यह भी बताऊंगा कि रिच वर्सेस पुअर

00:31

माइंडसेट में क्या फर्क होता है और कैसे आप छोटी-छोटी इन्वेस्टमेंट्स हर महीने करके अमेजिंग कंपाउंडिंग कर सकते हैं और उसके साथ-साथ यह तरीका भी बताऊंगा कि जिसमें आप सिर्फ 5 मिनट लगाकर एक अमेजिंग पोर्टफोलियो बना सकते हैं। आजकल हर घर में

00:46

यही मसला है कि महंगाई बहुत तेजी से बढ़ रही है। सैलरी उतनी स्पीड से बढ़ती नहीं है जितनी स्पीड से चीजें महंगी हो जाती है। और यही फर्क है रिच वर्सेस पुअर माइंडसेट में। में यह जो आप ₹000 हर महीने सेव कर रहे हैं, आपको पता है यह बढ़कर कितने हो जाएंगे? ₹5 करोड़। आप लोग सब सोच

01:03

रहे होंगे कि अब्दुल रहमान तो अपने चैनल पे जो है डिटेल्ड वीडियोस बनाता है। कंपनीज़ को ओनर्स की तरह एक्सप्लेन करता है और 20 मिनट में हमें उसका बिज़नेस जो है पूरा समझ आ जाता है और अब जो है हमें कह रहा है कि आप यह सब मत करें। रिसर्च मत करें। 5 मिनट में पोर्टफोलियो बना लें। यह

01:19

बात समझ नहीं आ रही। अस्सलाम वालेकुम। वेलकम बैक टू द चैनल। दिस इज अब्दुल रहमान आपका इन्वेस्टिंग फ्रेंड। और आज की वीडियो जो है ना बहुत जबरदस्त होने वाली है। मतलब आज फुल वैल्यू

01:34

मिलने वाली है। आज मैं आपसे शेयर करूंगा वो सारी नॉलेज जो मैंने पिछले 5 से छ सालों में सीखी है। पहले मैं भी बहुत घबराता था। यकीन ही नहीं आता था जब मुझे आकर लोग बताते थे कि जो स्टॉक एक्सचेंज है दुनिया भर में सबसे आसान स्कैम फ्री घर

01:51

बैठे पैसे कमाने का और वो भी सबसे ज्यादा पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। शुरू में तो मैं भी इसको मजाक समझ के इग्नोर कर देता था। फिर मैंने जब 5 6 साल इस पे रिसर्च की तो समझ आया कि इसके पीछे सीक्रेट क्या है। आज मैं आपको यह सीक्रेट

02:07

भी बताऊंगा। उसके साथ-साथ मैं आपको यह भी बताऊंगा कि रिच वर्सेस पुअर माइंडसेट में क्या फर्क होता है और कैसे आप छोटी-छोटी इन्वेस्टमेंट्स हर महीने करके अमेजिंग कंपाउंडिंग कर सकते हैं और उसके साथ-साथ यह तरीका भी बताऊंगा कि जिसमें आप सिर्फ 5 मिनट लगाकर एक अमेजिंग पोर्टफोलियो बना

02:24

सकते हैं जो कि शायद मोस्ट फाइनेंसियल एक्सपर्ट से भी ज्यादा आपको रिटर्न दे जाए। स्टार्ट करते हैं कि कैसे आप सिर्फ 5 मिनट में एक अमेजिंग पोर्टफोलियो बना सकते हैं। स्टेप नंबर वन बैंक अकाउंट। स्टॉक मार्केट एक स्कैम फ्री इन्वेस्टमेंट है और यहां पर हर ट्रांजैक्शन जो है वह बैंक के

02:41

थ्रू होगी तो आपका बैंक अकाउंट होना लाजिम है। स्टेप टू आपने स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के लिए सहूलत अकाउंट खुलवाना है। यह गवर्नमेंट ऑफ पाकिस्तान एक नया तरह का अकाउंट लेकर आई थी जिसमें आप अप टू ₹1 लाख जो है बगैर किसी डॉक्यूमेंटेशन के सिर्फ अपने CNIC पे ये अकाउंट खुलवा सकते

02:57

हैं। और यह खुलवाना कैसे है? आपने PSX की वेबसाइट पे जाना है। टॉप 10 ब्रोकर्स देखने हैं। उनमें से दो तीन जो आपको अच्छी सर्विस दे रहे हैं, मिनिमम चार्जेस दे रहे हैं। आपने उनसे कहना है मेरा सहूलत अकाउंट आप खुलवा दें। और किसी भी वजह से अगर आपकी अकाउंट ओपनिंग जो है वो डिले हो रही है, आपको अच्छी सर्विस नहीं मिल रही, आपने

03:13

दूसरे ब्रोकर के पास चले जाना है। स्टेप थ्री और जिनका पहले से अकाउंट ओपन है स्टॉक मार्केट का उनके लिए स्टेप वन। आपने अगेन PSX की वेबसाइट पे जाना है और 100 इंडेक्स का ब्रेकडाउन निकालना है। इसमें वो सारी कंपनीज़ आ जाती हैं और इसमें लिखा होता है कि हर कंपनी कितनी परसेंटेज जो है

03:29

उसका वेट है 100 इंडेक्स में। जिन कंपनीज़ का ज्यादा वेट होता है, अगर उनके शेयर्स ऊपर जाए तो 100 इंडेक्स भी ज्यादा ऊपर चला जाता है। सो अब आप जैसे टीवी पर सुनते हैं कि पिछले साल स्टॉक मार्केट ने इतना रिटर्न दिया। अगर आपने भी वो रिटर्न लेकर आना है तो आपने 100 इंडेक्स की कंपनीज़ का पोर्टफोलियो बनाना है। सो इसमें आपने करना

03:45

ये है कि 100 इंडेक्स में जो टॉप 20 कंपनीज़ हैं उनकी अगर परसेंटेज प्लस करें तो वो 67% बन जाती है। तो आपने हर कंपनी की परसेंटेज को 1.5 से मल्टीप्लाई कर देना है। जैसे कि एफएफसी जो है वो 14% हो जाएगी। यूबीएल जो है वो तकरीबन 9 से 10%

04:00

हो जाएगी और आप इन परसेंटेजेस के हिसाब से अपना पोर्टफोलियो जो है वो कंस्ट्रक्ट कर लें। लेट्स से अगर आप ₹1 लाख का पोर्टफोलियो बना रहे हैं तो आप 14,000 के एफएफसी खरीद लेंगे। 9,000 के यूबीएल खरीद लेंगे और फिर एक साल बाद जो है आपका रिटर्न वही आएगा ऑलमोस्ट जो 100 इंडेक्स

04:16

का आया होगा। और लेट्स से आप शरिया कंप्लाइंट पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं तो आप सेम चीज करेंगे KMI 30 पे। आप KMI 30 की लिस्ट निकालेंगे और इसमें आप 15 कंपनीज़ का भी पोर्टफोलियो बना सकते हैं। KMI 30 में टॉप 15 कंपनीज़ को अगर आप मिलाएं तो यह 90% बन जाती है। तो आपने हर परसेंटेज को

04:33

सिर्फ 1.1 से मल्टीप्लाई करना है और आपका मॉडल पोर्टफोलियो बन जाएगा। अब आपने कुछ नहीं करना। कोई ट्रेडिंग नहीं करनी। सिर्फ जो है इनको बाय और होल्ड करना है। हर महीने आपके पास जो इन्वेस्टमेंट आए आपने उसको इसी परसेंटेज के हिसाब से डिस्ट्रीब्यूट कर देना है। 6 महीने बाद या इवन 1 साल बाद आपने इसको देखना है। और अगर

04:50

परसेंटेजेस थोड़ी सी चेंज हो गई हो लेट्स से एफएफसी पहले 10% होता था। अब 12 हो गया है तो आपने नई लिस्ट के हिसाब से उसको थोड़ा-थोड़ा एडजस्ट कर देना है। इस तरह से पोर्टफोलियो अगर आप बनाएंगे तो आप स्टॉक मार्केट की जो लॉन्ग टर्म कंपाउंडिंग है उससे फायदा उठाना शुरू कर देंगे। आइए अब

05:05

ये जो 5 मिनट की क्लॉक है इसको रोकते हैं और आपको मैं समझाता हूं रिच वर्सेस पुअर माइंडसेट क्या है और फिर आपको समझ आएगा कि हम ये जो सारी चीजें कर रहे हैं वो कर क्यों रहे हैं। इसके पीछे लॉजिक क्या है? आजकल हर घर में यही मसला है कि महंगाई बहुत तेजी से बढ़ रही है। सैलरी उतनी स्पीड से बढ़ती नहीं है जितनी स्पीड से

05:22

चीजें महंगी हो जाती हैं। और यही फर्क है रिच वर्सेस पुअर माइंडसेट में। पुअर माइंडसेट में लोग सेव करते हैं। यानी कि ₹10,000 बचाए उसको तकिए के नीचे रख दिया। जो रिच माइंडसेट होता है वह फौरन ₹10,000 को एसेट्स में कन्वर्ट कर देता है ताकि जब फ्यूचर में इनफ्लेशन हो तो उसके एसेट्स की

05:38

भी प्राइस बढ़ती जाए। छोटी उम्र में मैं भी पुअर माइंडसेट में होता था। घर से जो भी पॉकेट मनी मिलती होती थी उसको सेव करता रहता था। लेकिन पहली दफा जब मैं यूनिवर्सिटी में गया यूनिवर्सिटी ऑफ़ वॉरिक इन इंग्लैंड तो मैंने देखा 18 19 साल के लोग इन्वेस्टिंग कर रहे हैं। उनको गवर्नमेंट की तरफ से लोन मिलता था और हर

05:54

महीने जो है वो 100 पाउंड जो है इन्वेस्ट कर देते थे और उन्होंने पूरा प्लान बनाया हुआ था कि मैं हर महीने अगर 100-100 पाउंड करके इन्वेस्ट करूंगा स्टॉक मार्केट में तो 10 साल बाद यह जो सारा गवर्नमेंट ने मुझे कर्जा दिया है पढ़ाई के लिए यह सारा उतर जाएगा। कुछ दोस्त तो ऐसे भी थे जिन्होंने पूरा प्लान बनाया हुआ था कि हर

06:10

महीने 100 पाउंड सेव करके तकरीबन 2025 सालों में उनके पास 1 मिलियन पाउंड आ जाएंगे। जी हां, पूरी दुनिया यही करती है। पूरी दुनिया फाइनेंसियल प्लानिंग के लिए जो है स्टॉक मार्केट को यूज़ करती है और उस मुल्क के जो भी टॉप बिज़नेसमैन होती है उनके साथ जुड़ जाती है। पाकिस्तान स्टॉक

06:25

मार्केट का भी यही रुझान है। पिछले अगर 25 साल देखें तो हर साल एवरेज स्टॉक मार्केट ने 18% रिटर्न दिए हैं। आइए इस परसेंटेज को यूज़ करके और ये वही परसेंटेज है जो कि आप ये 5 मिनट का जो आपने पोर्टफोलियो बनाया था उससे आप अचीव कर सकते हैं। आइए इस इंफॉर्मेशनेशन को यूज़ करके थोड़ी सी

06:41

फाइनेंसियल प्लानिंग करते हैं और आपको पावर ऑफ कंपाउंडिंग दिखाते हैं। आज अगर आप अपनी इन्वेस्टिंग जर्नी शुरू करेंगे और हर महीने ₹25,000 सेव करेंगे और हर साल इसको 10% बढ़ा लेंगे। यानी कि दूसरे साल में आपने हर महीने ₹27,500 सेव करने हैं। तो

06:56

अगले 25 सालों में यह जो आप ₹25,000 हर महीने सेव कर रहे हैं, आपको पता है यह बढ़कर कितने हो जाएंगे? ₹25 करोड़। जितने हजार सेव करेंगे और उसको हर साल 10% बढ़ाएंगे, तो 25 साल बाद वही अमाउंट आपको करोड़ में मिलेगी। यह मैं नहीं कह रहा। यह

07:12

एसआईपी कैलकुलेटर आपको मैथ बता रहा है। पूरी दुनिया जो है एसआईपी को यूज़ करके अपनी फाइनेंसियल प्लानिंग करती है और उनके जो भी गोल्स होते हैं उसको अचीव करती है। आपकी भी जो ड्रीम्स हैं आप अपनी जॉब से छुटकारा पाना चाहते हैं। 9 टू 5 से छुटकारा पाना चाहते हैं। हज करना चाहते

07:29

हैं। अपना घर बनाना चाहते हैं। आप सब कुछ जो है उसके लिए फाइनेंसियल प्लानिंग कर सकते हैं थ्रू द स्टॉक मार्केट। अब आप सोच रहे होंगे कि मैं ये जो सेविंग कर रहा हूं उसको जब मैं एसेट्स में कन्वर्ट करता हूं तो मैं स्टॉक मार्केट में क्यों जा रहा हूं? मैं रियलस्टेट में भी तो जा सकता हूं। उसमें भी बहुत अच्छे रिटर्न्स होते हैं। पहले मैं भी ऐसे ही सोचता था। फिर

07:47

2016 और 2017 में मैंने दुनिया के नंबर वन इन्वेस्टर वारेन बफे की 20 साल की एजीएम सुनी। हर एजीएम तकरीबन 5 घंटे लंबी होती थी। तो तकरीबन 100 घंटे मैंने उनकी पूरी नॉलेज जो है उसको गैदर किया और उससे यह डिडशंस निकाली और वारेन बफे के

08:04

प्रिंसिपल्स को समझ के फिर जब पाकिस्तान पे अप्लाई किया तो फिर मुझे समझ आई कि दुनिया भर में स्टॉक मार्केट जो है वो रियलस्टेट से ज्यादा रिटर्न क्यों देती है। स्टॉक मार्केट या फिर रियलस्टेट इसको डिस्कस करने से पहले मैं आपको क्विकली बताता हूं कि अगर आपने 1 जनवरी 1999 से

08:20

इन्वेस्टमेंट की होती पाकिस्तान में तो जो चारप पॉपुलर ऑप्शंस हैं उसने आपको क्या रिटर्न दिया होता। अगर आपने 1 जनवरी 1999 में ₹1 लाख बैंक में रख दिए होते जिस पे आपको जो है सेविंग्स अकाउंट में रिटर्न आ रहा होता तो आज यह तकरीबन 12 13 लाख हो

08:36

जाते और इसी टाइम में इतनी इनफ्लेशन भी हुई है। इसके अलावा पाकिस्तान में डॉलर भी बहुत पॉपुलर है और वो तो सिर्फ पांच गुना बड़ा है। पहले 55 का होता था। आज 280 का है। तो इसने तो आपका रियल टर्म्स में नुकसान करा दिया। इससे ज्यादा तो महंगाई हो गई है। फिर बहुत ज्यादा लोग जो है गोल्ड में भी इन्वेस्ट करते हैं और गोल्ड

08:52

लेके रख लेते हैं। गोल्ड में अगर आपने ₹1 लाख लगाए होते तो आज वह तकरीबन ₹55 लाख बन जाते और यह उसके बाद है रिसेंटली जो गोल्ड ने इतने मैसिव रिटर्न्स दिए हैं और पाकिस्तान में इतनी डीवैल्यूएशन भी हुई है। यही ₹1 लाख अगर आपने स्टॉक मार्केट के एवरेज इंडेक्स में लगाए होते जिसका 5 मिनट

09:09

का तरीका मैंने आपको अभी बताया है तो यह ₹1 लाख ₹1 करोड़ 15 लाख बन जाते। इन्हीं चीजों के बाद मुझे समझ आया कि क्यों स्टॉक मार्केट जो है वह सबसे आसान, स्कैम फ्री और दुनिया भर में सबसे ज्यादा पैसा कमाने

09:24

का सबसे आसान तरीका है। अब यह जो ₹1 लाख ₹1 करोड़ 15 लाख हो गए हैं। अब आप अपनी मर्जी की कोई भी हाउसिंग सोसाइटी आप पिक करें। आप उससे कंपेयर करें। एट बेस्ट अगर आपको कोई सोसाइटी मिल जाएगी जिसमें बहुत अच्छे रिटर्न्स आए होंगे। वो इसके

09:40

करीब-करीब पहुंचेगी। और यह हमने सिर्फ एवरेज कंपनीज का रिटर्न लिया है जो कि आप 5 मिनट में अचीव कर सकते हैं हर साल। अगर हम थोड़ी अच्छी कंपनी ढूंढ लें तो यह रिटर्न्स तो बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं। इसी चीज को वारेन बफे ने अपनी एजीएम्स में समझाया कि किसी भी मुल्क के जो टॉप

09:55

बिनेसमैन होते हैं वो हमेशा रियलस्टेट जो कि एक डेड एसेट है उससे ज्यादा कमाएंगे। ह्यूमन माइंड की जो सोच होती है और जो वो वैल्यू क्रिएट कर सकता है वो हमेशा एक डेड एसेट से ज्यादा होती है। फिर आप यह देखें कि दुनिया के जो टॉप रिचेस्ट लोग हैं उसकी

10:11

लिस्ट आपकी स्क्रीन पे आ रही होगी। उसमें से एक भी जो है रियल स्टेट से मुसलिक नहीं है। सबके बिनेसेस हैं और जो असल रीज़न है जिसकी वजह से स्टॉक मार्केट रियलस्टेट से ज्यादा रिटर्न देती है वो यह है कि रियलस्टेट में डेवलपर कमा लेता है और जो लोग प्लॉट खरीदते हैं वो उतना नहीं कमाते।

10:28

डेवलपर के प्रॉफिट में और जो लोग प्लॉट खरीदते हैं उनके प्रॉफिट में बहुत फर्क होता है। लेकिन स्टॉक मार्केट में अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग करेंगे तो जो उस कंपनी का मालिक होता है और जो आपका शेयर होता है उन दोनों पे बराबर रिटर्न मिलता है। अगर शेयर प्राइस ऊपर जाती है तो दोनों

10:43

को बराबर फायदा होता है। स्टॉक मार्केट में माइनॉरिटी शेयर होल्डर जो कि आप हैं और एक्चुअल बिजनेस ओनर में इक्वल ट्रीटमेंट होती है और रियल स्टेट में डेवलपर हमेशा ज्यादा कमाता है और स्कैम्स भी कर लेता है। इसके अलावा लेट्स से आपके पास अगर ₹50 लाख भी हैं फिर भी आप

10:59

रियलस्टेट में मैक्सिमम दो प्लॉट्स खरीद लेंगे। स्टॉक मार्केट में तो आप ₹5 लाख से भी इतना अच्छा डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बना लेते हैं जिसका रिस्क कम हो जाता है। सो अब आप देखें स्टॉक मार्केट का पाकिस्तान में परसेप्शन क्या बनाया हुआ है कि यह बहुत मुश्किल है। यह बहुत ऊपर नीचे

11:15

होता है। किसी आम बंदे के काम नहीं है ये। इसके लिए बहुत स्पेशल एक्सपर्टीज चाहिए। लेकिन मैंने आपको अभी एक तरीका बताया जो कि अगर आप हर साल 5 मिनट लगा रहे होते और 1999 में आपने ₹1 लाख इन्वेस्ट कर दिए होते तो आज आपके पास ₹1 करोड़ 15 लाख

11:30

होते। अब आप मुझे बताएं इससे ज्यादा आसान कोई काम हो सकता है स्कैम फ्री। आज से कुछ साल पहले मैं भी यही सोचता होता था कि स्टॉक मार्केट तो किसी दिन ऊपर चली जाती है। किसी दिन नीचे चली जाती है। बहुत मुश्किल है। मुझसे नहीं होगा। फिर जब मैंने थोड़ी सी रिसर्च की और देखा कि पिछले 25 सालों में पाकिस्तान में क्या

11:47

कुछ नहीं हुआ। मिलिट्री रूल भी आया। तीनों पॉलिटिकल पार्टीज को चांसेस भी मिले। इंटरिम गवर्नमेंट भी आई। उनका स्टेक अभी एक्सटेंड हो गया। फिर आजकल जैसे इंडिया के साथ हालात चल रहे हैं। 1999 में कारगिल हुआ। 2008 में मुंबई अटैक्स हुए। 2019 में

12:04

फिर पाकिस्तान ने अभिनंदन को कैप्चर कर लिया। बट इस पूरे टाइम का रिजल्ट क्या था? कि वो इंडेक्स जो 1 जनवरी 1999 को 1000 का था वो आज 1100 पर खड़ा है। और इसके पीछे लॉजिक यह है कि दुनिया में जो भी होता रहे जो उस मुल्क के टॉप बिनेसमैन होते हैं वो

12:21

वेल्थ क्रिएशन करते रहते हैं। और ये कांसेप्ट भी मैंने वारेन बफे से सीखा। 2020 में जब कोविड आया था उसके एक महीने बाद बर्गश हैवी की जब एजीएम हुई तो पूरे स्टेडियम जिसमें यूजली 40 से 500 लोग आते थे। पूरा खाली था। रिस्ट्रिकशंस लगी हुई

12:37

थी। उस टाइम पर वारेन बफे ने 2 घंटे लेक्चर दिया और सबको यह समझाया कि पिछले 100 सालों में वर्ल्ड वॉर वन भी हुई है, वर्ल्ड वॉर टू भी हुई है। चाइना जो है वो ऊपर आ गया है। अमेरिका की ग्रोथ थोड़ी सी डिक्लाइन हो गई है। यूरोप की ग्रोथ भी डिक्लाइन हो गई है। जापान बीच में तबाह हो

12:53

गया था। कितनी दफा जो है वो रशिया के साथ टेंशनंस हो रही थी। अमेरिकन प्रेसिडेंट को अससिनेट कर दिया गया था। लेकिन फिर भी उसका रिजल्ट यही है कि जो अमेरिका के टॉप बिजनेसमैन है वह वेल्थ क्रिएशन करते जा रहे हैं। और इसके पीछे रीजन यह होती है कि जितने भी बिजनेसेस होते हैं उसमें से

13:10

ज्यादातर जो होते हैं वो इनफ्लेशन प्रोटेक्टेड होते हैं। जब भी महंगाई होती है तो अपने प्रोडक्ट की प्राइस बढ़ा देते हैं और उनका प्रॉफिट और ज्यादा बढ़ जाता है और जो थोड़े मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से रिलेटेड होते हैं उनकी जितनी भी फैक्ट्री होती है वो डॉलर में लगी होती है। तो जब भी डॉलर डीवैल्यूएशन होती है तो कुछ टाइम

13:26

बाद उनके भी प्रॉफिट्स बढ़ जाते हैं। और अगेन फिर रिच वर्सेस पुअर माइंडसेट जो पुअर माइंडसेट है वो सिर्फ कंप्लेन करता रहता है कि इनफ्लेशन बहुत हो रही है और जो रिच माइंडसेट होता है वो हमेशा एसेट्स खरीद लेता है। बिनेसेस में पार्टनर बन जाता है और फिर दुनिया में जो भी इनफ्लेशन

13:42

होती है उससे उसको फायदा होता है। सो नंबर वन रीज़न पूरी दुनिया में क्यों स्टॉक मार्केट जो है सबसे ज्यादा रिटर्न देती है वो ये है कि आप उस मुल्क के जो टॉप बिनेसमैन है उसके साथ जुड़ जाते हैं। उनके साथ इक्वल पार्टनर बन जाते हैं और वो हमेशा सबसे ज्यादा रिटर्न कमाएंगे। आप क्रेडिट स्विस ने एक 100 साल की रिसर्च की

13:59

थी। उसमें भी स्टॉक्स ने पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। चल अब वापस आते हैं कि 5 मिनट में पोर्टफोलियो कैसे बनता है। आप लोग सब सोच रहे होंगे कि अब्दुल रहमान तो अपने चैनल पे जो है डिटेल्ड वीडियोस बनाता है। कंपनीज़ को ओनर्स की तरह एक्सप्लेन करता है। और 20 मिनट में हमें उसका बिज़नेस जो है पूरा समझ

14:17

आ जाता है। और अब जो है हमें कह रहा है कि आप यह सब मत करें। रिसर्च मत करें। 5 मिनट में पोर्टफोलियो बना लें। यह बात समझ नहीं आ रही। यकीनन टॉप कंपनीज़ ढूंढने में बहुत वैल्यू है और हम लोग तो फुल टाइम बेसिस पे यही करते हैं। इस वैल्यू को अगर मैंने आपको समझाना हो तो जैसे अभी हमने एग्जांपल

14:33

की थी कि आप हर महीने जो है ₹25,000 सेव करें। हर साल उसको 10% बढ़ा दें तो 25 साल बाद जो है आपके पास ₹25 करोड़ हो जाएंगे। इसके पीछे एजम्पशन थी पाकिस्तान स्टॉक मार्केट के इंडेक्स के एवरेज रिटर्न हर साल 18%। अगर इस 18% को आप 21% कर दें।

14:51

सिर्फ 3% का इनक्रीस है। तो आपको पता है यह जो 25 करोड़ है, यह 50 करोड़ बन जाता है। दिस इज द पावर ऑफ कंपाउंडिंग। और जो आप अच्छी कंपनीज़ ढूंढ रहे होते हैं, यह उसका रिजल्ट है। लेकिन मैं आपको क्यों कह रहा हूं कि आपने यह काम नहीं करना। उसकी वजह ये है लेट्स से आपका ₹1 लाख का

15:07

पोर्टफोलियो है। अब दुनिया के जितने भी टॉप इन्वेस्टर्स हैं ना अगर इंडेक्स लेट्स से 20% रिटर्न ला रहे हैं तो ऑन एवरेज वो 10% एक्स्ट्रा ले आते हैं। 30% ले आते हैं। सो लेट्स से आप वो दुनिया के टॉप इन्वेस्टर बन गए। आपने अपने 10 लाख के पोर्टफोलियो को जो है अगले साल नॉर्मल

15:23

स्टॉक मार्केट ने 20% रिटर्न दिया। यानी कि ₹ लाख का प्रॉफिट दिया। आपने बहुत अच्छी रिसर्च की, सब कुछ किया। आपने एडिशनल ₹1 लाख एक्स्ट्रा कमा लिया। अब आप खुद सोचें एक साल में ₹1 लाख का मतलब है हर महीने ₹8500। इससे बेहतर था कि आप जो

15:39

है अपनी जॉब पर फोकस करते, अपने बिजनेस पे फोकस करते। आपने ये जो टाइम यहां इन्वेस्ट किया उसकी जगह आप वहां बेहतर रिटर्न कमा सकते थे। सो जितने भी लोग स्टार्ट कर रहे हैं और अभी अपनी जो सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट्स की जर्नी है उस पे शुरू में हैं तो फिर आपके लिए जो 5 मिनट

15:54

पोर्टफोलियो है यह बेस्ट स्ट्रेटजी है। सो अभी आपने यह जो 5 मिनट लगा के पोर्टफोलियो बनता है इसी को फॉलो करना है। बिल्कुल ट्रेडिंग नहीं करनी। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग करनी है और जो है अपना फोकस ज्यादा अपने काम पे और अपनी जॉब पे रखना है। फिर जब आपकी सेविंग्स और आपका पोर्टफोलियो 30 लाख, 40 लाख, 50 लाख तक

16:11

पहुंच जाएगा। फिर आपने एक अच्छा फाइनेंसियल एडवाइजर ढूंढना है। जो भी तीन-चार लोग आपको सही लगते हैं जिनका अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड भी हो और आपको वाकई लगता हो कि यह ना लॉन्ग टर्म में मुझे इंडेक्स से ज्यादा रिटर्न लाके देगा। यही तो वजह है कि लोग जिन्होंने वारेन बफे के साथ इन्वेस्ट किया वह तो मालामाल हो गए

16:28

क्योंकि ऑन एवरेज यूएस की स्टॉक मार्केट 10% रिटर्न देती है लेकिन वारेन बफे का रिकॉर्ड 20% का है। सो एक अच्छा फाइनेंशियल एडवाइजर ढूंढने की भी वैल्यू बहुत ज्यादा है। इससे आपकी जो कंपाउंडिंग है वो नेक्स्ट लेवल पे चली जाती है। हां, यह ज़रूर है कि लेट्स से आप अभी अपनी

16:44

इन्वेस्टिंग जर्नी स्टार्ट कर रहे हैं। तो अगर आप किसी कम्युनिटी के साथ जुड़ जाएं जिधर और भी वैसे लोग मौजूद हो रिच वर्सेस पुअर माइंडसेट की बातें होती हो और एक दफा आके आपको कोई सारे जो इन्वेस्टिंग के प्रिंसिपल्स हैं अगर एक दफा सिखा दे तो उसकी जरूर वैल्यू है। जैसे हमारे पास लोग

17:01

आते हैं इन्वेस्टिंग मास्टर क्लास करते हैं। सारे सेक्टर्स जो हैं स्टॉक मार्केट को उसको अंडरस्टैंड द बिनेस लाइक ओनर्स की तरह समझ लेते हैं और फिर फुल कॉन्फिडेंस के साथ अपनी इन्वेस्टिंग जर्नी स्टार्ट करते हैं। इसमें वन टाइम बेसिस पे आप सारी चीजें सीख लेते हैं। स्कैम से कैसे बचना

17:16

है? टॉप कंपनीज़ कैसे ढूंढते हैं और टॉप कंपनीज़ को ढूंढने के बाद उनको कैसे ट्रैक करते हैं?

जैसे कि हम अपनी सारी YouTube वीडियोस में बताते रहते हैं। तो वो जो है बहुत ज्यादा डिटेल में और आप सीख लेते हैं। टॉप कंपनीज़ में इन्वेस्ट करके कंपाउंडिंग ज्यादा अच्छे तरीके से हो सकती

17:31

है। आप जल्दी फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस जो है वो अचीव कर सकते हैं। ये तो आपको समझ आ गया। लेकिन इसके पीछे लॉजिक क्या है? अच्छी कंपनी और बुरी कंपनी में फर्क क्या होता है?

देखिए आपको यह समझना होगा कि जैसे कि हर इंसान सेम नहीं होता। कुछ लोग होते हैं उनका दिमाग बहुत तेज होता है।

17:47

कुछ लोगों को अल्लाह ताला ने नेचुरली एक एथलीट बनाया होता है। तो इसी तरीके से हर कंपनी बराबर नहीं होती। ये जो 100 कंपनीज़ की एवरेज होती है इंडेक्स में इसमें कुछ अच्छी कंपनीज़ भी होती हैं और कुछ एवरेज कंपनीज़ भी होती हैं। सबसे आसान तरीका पता लगाने के लिए कि आप एक एवरेज बिज़नेस में

18:04

इन्वेस्ट कर रहे हैं या एक अमेजिंग बिज़नेस में इन्वेस्ट कर रहे हैं जो कि फ्यूचर में बहुत अच्छी कंपाउंडिंग करने वाला है वो है प्राइसिंग पावर। वारेन बफे इसको अपनी एक्सपीरियंस से थ्री एग्जांपल्स में एक्सप्लेन करते हैं। सबसे पहली एग्जांपल है सीज कैंडीज। इसको वारेन बके ने 1960

18:20

में खरीदा और जब उनको थोड़ा-थोड़ा समझ आने लग गया था कि हर शहर में या हर मुल्क में एक ही टॉप जो है चॉकलेट या हमारे मुल्क में जैसे मिठाई होती है उसकी टॉप दुकान होती है। जब आपने किसी को गिफ्ट देना होता है तो आप जो है टॉप दुकान पे जाते हैं। सो

18:35

कॉस्ट हर दुकान की बराबर होती है। लेकिन यह जो ब्रांडेड दुकान होती है यह लोगों से ज्यादा चार्ज करती है। और इसी वजह से यह अपने प्रॉफिट्स फ्यूचर में ज्यादा बढ़ा लेती है। इसी तरीके से 1970 और 1980 में वारेन बफे ने वाशिंगटन पोस्ट और एबीसी

18:50

कैपिटल सिटीज के जो टीवी चैनल्स थे उनमें इन्वेस्ट किया और उन्होंने फिर यही देखा कि जो उस शहर का नंबर वन चैनल या नंबर वन न्यूज़पेपर होता है वो इश्तहारों के लिए ज्यादा चार्ज कर सकता है और कॉस्ट सबकी बराबर होती है। तो यह कंपनी जो है फ्यूचर में ज्यादा प्रॉफिट कमाएगी। और इसी

19:06

प्राइसिंग एग्जांपल की सबसे रीसेंट एग्जांपल है Apple जिसको वारेन बफे ने 2013 के अराउंड बाय करना शुरू किया। उन्होंने यह देखा कि Apple का iPhone $1000 का हो या $100 का हो लोग उसे उसी क्रेज़ से खरीदते हैं। कोई नया iPhone आए उसमें कोई नए फीचर्स नहीं भी हो तब भी

19:22

लोगों ने नया फोन लेना होता है। तो उनकी प्राइसिंग पावर बहुत अच्छी है। सो एक अमेजिंग बिज़नेस को एक एवरेज बिज़नेस से बफरकेट करने के लिए आपको उसका पूरा बिज़नेस समझना पड़ता है। इन्वेस्ट इन व्हाट यू फुल्ली अंडरस्टैंड करना पड़ता है। पहले मैं सोचता होता था कि यह बहुत मुश्किल काम है।

19:37

मुझसे नहीं होगा। लेकिन फिर अगर आप राइट माइंडसेट से करें, ट्रेडिंग की तरफ बिल्कुल ना जाएं और जो सही डाटा है उस पर फोकस करें तो आप भी यह कर सकते हैं। और हम पिछले 5 सालों से यही कर रहे हैं। वारेन बफे के जो प्रिंसिपल्स हैं उनको पाकिस्तानी कंपनीज़ पे अप्लाई कर रहे हैं

19:54

और फिर जब आप सही तरीके से रिसर्च करके हर चीज देख के इन्वेस्ट करते हैं तो फिर आपका नुकसान भी नहीं होता और जो थोड़ी बहुत वोलेटिलिटी चल रही होती है स्टॉक मार्केट में उससे आप परेशान भी नहीं होते। सो आज मैंने आपसे अपने पिछले 5 से छ सालों की जर्नी शेयर की। कैसे पहले मैं भी सोचता

20:10

होता था कि यह तो बहुत मुश्किल है। लेकिन आहिस्ताआहिस्ता जब मैंने रिसर्च की तो मुझे यकीन हो गया कि दुनिया भर में और पाकिस्तान में भी स्टॉक मार्केट जो है वो घर बैठे स्कैम फ्री सबसे ज्यादा पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। सिर्फ 5 मिनट लगाकर जैसे कि मैंने आपको एक्सप्लेन

20:27

किया है। आप अपनी फ्यूचर फाइनेंशियल प्लानिंग जो है वो बहुत अच्छे तरीके से कर सकते हैं। अब आपने हमें कमेंट्स में आज यही बताना है कि इस नजरिए से आपने कभी स्टॉक मार्केट को पहले देखा या आपको पहले कभी किसी ने स्टॉक मार्केट इस नजरिए से

20:42

एक्सप्लेन की। शुरू के सालों में मेरे दिमाग में भी यही ख्यालात आते थे कि ये तो इतना आसान साउंड कर रहा है। ऐसे होता तो कोई भी कर लेता। लेकिन फिर जब मैंने रिसर्च की तो मुझे पता चला कि पूरी दुनिया में लोग ऐसे ही करते हैं। ऐसे ही सब फाइनेंसियल प्लानिंग करते हैं और स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं। और यह सब

20:58

प्रिंसिपल जो है पाकिस्तान पे भी अप्लाई करते हैं। यह भी मैंने चेक किया। थोड़े हफ्ते पहले मैंने एक बहुत ही अच्छा मैसेज पढ़ा और मैं यह आप सब से शेयर करना चाहता हूं। आप लोग सब सोच रहे होंगे कि अब मुझे सब समझ आ गया है और अब मैंने यह 5 मिनट्स टेक्निक यूज करके अपनी फाइनेंसियल प्लानिंग स्टार्ट करनी है। तो इसमें

21:14

एरिस्टोटलल कहते हैं द पर्पस ऑफ गैदरिंग नॉलेज इज टू टेक एक्शन मेयरली गैदरिंग नॉलेज सर्व्स नो पर्पस। तो आज आपने जो भी सीखा है वो आपने अप्लाई करना है। एस्ट्रोटलल साथ-साथ यह भी कहते हैं कि कोई भी अगर आपको बहुत बड़ा गोल लग रहा है तो

21:31

उसको अचीव करने का सबसे आसान तरीका है कि आप जो है उसे स्मॉल स्टेप्स में ब्रेक डाउन कर दें और फिर एक्शन लें। सो आज आपने एक्शन लेना है और हमें कमेंट्स में भी बताना है कि आज की वीडियो देखने के बाद आपने क्या एक्शन लिया अपना फाइनेंसियल फ्यूचर सिक्योर करने के लिए। अस्सलाम

21:47

वालेकुम एवरीवन। उम्मीद है सब खैरियत से होंगे। एंड द वेट इज फाइनली ओवर। और हमारे इन्वेस्टिंग मास्टर क्लास की जो रजिस्ट्रेशनंस हैं आर नाउ ओपन। जैसे कि आप हमारी वीडियोस में देखते रहते हैं कि दुनिया भर में सबसे आसान घर बैठे स्कैम फ्री तरीका पैसे कमाने का जो है वो है

22:04

इन्वेस्टमेंट इन स्टॉक मार्केट। और इसके पीछे रीज़न यह होता है कि आप उस मुल्क के जो टॉप बिजनेसमैन होते हैं उनके साथ लॉन्ग टर्म पार्टनरशिप कर लेते हैं। उनका रिटर्न और आपका रिटर्न जो है वो बराबर हो जाता है थ्रू द स्टॉक मार्केट। आज से कुछ साल पहले जब मुझे भी इस बारे में पता चला तो मैं भी

22:20

बहुत घबराया। मैं भी समझा यह सब झूठ है। लेकिन फिर जब मैंने इस पे रिसर्च की चारप साल वारेन बफे के प्रिंसिपल्स पहले पढ़े और फिर उनको पाकिस्तान में जब अप्लाई किया तो वाकई जो पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट है उसने सब एसेट क्लासेस से ज्यादा रिटर्न दिया है इन द लास्ट 25 इयर्स। पाकिस्तान

22:37

में प्लॉट्स बहुत पॉपुलर हैं। लेकिन आप कोई भी अपनी मर्जी की सोसाइटी भी उठा के देख लेंगे और उसके रिटर्न्स देख लेंगे पिछले 2025 सालों के तो स्टॉक मार्केट ने उसको भी बीट किया है। और सबसे बड़ी बात हर कोई स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर सकता है। सिर्फ रेफरेंस के लिए अगर आप

22:54

फाइनेंसियल लिटरेसी कीेंस समझना चाहते हैं। जैसे कि हमने आपसे पहले एक वीडियो भी शेयर की थी। उसमें समझाया गया है कि अगर आप हर महीने ₹25,000 सेव कर लेंगे और हर साल इसको 10% से बढ़ा लेंगे तो स्टॉक मार्केट आपको इतनी अच्छी कंपाउंडिंग करके

23:09

देगी कि यह अमाउंट जो है आज से 25 इयर्स बाद ₹25 करोड़ बन जाएंगे। इस कैलकुलेशन के लिए हमने जो रिटर्न अस्यूम किया है वो पाकिस्तान स्टॉक मार्केट के लास्ट 25 इयर्स का एवरेज रिटर्न ऑफ 18% पर ईयर है। और इन्वेस्टिंग मास्टर क्लास में हम लोग

23:25

आपको सिखाते हैं कि आप टॉप कंपनीज़ कैसे पिक कर सकते हैं। पाकिस्तान के जो बूमबस्ट साइकिल हैं उसको कैसे काउंटर कर सकते हैं? तो अगर आप 18% के बजाय 21% रिटर्न ले आ विद योर फाइनेंसियल नॉलेज तो यह जो 25 करोड़ वाली अमाउंट है यह 50 करोड़ बन जाती

23:41

है। दिस इज द पावर ऑफ कंपाउंडिंग। सो आपका कोई भी गोल हो आप जो है हज करने के लिए सेव करना चाह रहे हैं। आप जो है फ्यूचर में अपना घर बनाना चाहते हैं या आप चाहते हैं कि मेरी इतनी इनकम आ जाए मेरे पोर्टफोलियो से कि मैं जो है अपनी जॉब से

23:57

छुटकारा पा सकूं और अपना पैशन प्रोजेक्ट जो है वो स्टार्ट कर सकूं। सो ये सब जो है आप बहुत अच्छे तरीके से अचीव कर सकते हैं। अगर आप आज अपनी फाइनेंसियल प्लानिंग की जर्नी स्टार्ट कर देंगे। और अगर आप हमारे साथ इन्वेस्टिंग मास्टर क्लास में इनरोल्ड होते हैं तो आप एक 500 से ज्यादा लोगों की कम्युनिटी का पार्ट बन जाते हैं जो कि

24:14

अपनी फाइनेंसियल फ्यूचर भी सिक्योर कर रहे होते हैं और साथ-साथ कंपाउंडिंग भी कर रहे होते हैं। यह इन्वेस्टिंग मास्टर क्लास सबके लिए है। अगर आपको फाइनेंस की बिल्कुल कोई नॉलेज नहीं है तो आपने देखा होगा कि हमारी YouTube वीडियोस में हम हर चीज जो है बहुत आसान लैंग्वेज में एक्सप्लेन करते हैं। और इस इन्वेस्टिंग मास्टर क्लास में

24:29

न्यूबीस को स्पेशल सेशंस के थ्रू जो है हेल्प भी की जाती है। सिर्फ एक तरह के लोग हैं जिनके लिए यह इन्वेस्टिंग मास्टर क्लास जो है वो सूटेबल नहीं है और वो यह है कि अगर आपका रुझान ट्रेडिंग की तरफ है। हमने अपने एक्सपीरियंस में देखा है कि ट्रेडिंग करते वक्त आपका जो सक्सेस रेश्यो

24:45

होता है वो बहुत लो होता है। इसलिए हम किसी को भी रेकमेंड नहीं करते कि आप ट्रेडिंग करें बल्कि आपको चाहिए कि आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग करें और जो पाकिस्तान के टॉप बिजनेसमैन है उनके साथ इक्वल पार्टनर्स बने और अपना फाइनेंसियल फ्यूचर सिक्योर करें। इस इन्वेस्टिंग मास्टर क्लास में बहुत ज्यादा वैल्यू एडेड

25:01

फीचर्स भी हैं। कंटीन्यूस सपोर्ट भी है। आप हमारी टीम के साथ जो है पूरे 3 महीने के लिए जुड़ जाते हैं। और उसके बाद अगेन जो हमारी इतनी स्ट्रांग कम्युनिटी है उसका भी पार्ट बन जाते हैं। उसमें भी हम हर महीने जो है सेशंस करते रहते हैं आपको गाइडेंस देने के लिए। इसकी जो मजीद

25:16

डिटेल्स हैं, रिकॉर्डिंग्स, टाइमिंग्स सब कुछ जो है वो हमारी वेबसाइट पे अवेलेबल है। और अगर आप सोच रहे हैं कि इज दिस द राइट टाइम टू स्टार्ट माय इन्वेस्टिंग जर्नी? सो जो पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज है उसका आउटलुक काफी अच्छा है। इंटरेस्ट रेट नीचे आ रहे हैं। करंट अकाउंट सरप्लस में

25:32

कन्वर्ट हो गया है और पाकिस्तान का आईएमएफ के साथ जो है एग्रीमेंट वो भी बड़े अच्छे तरीके से जा रहा है। सो ऐसी जब सुरते हाल होती है तो इट इज़ अ परफेक्ट टाइम टू स्टार्ट योर इन्वेस्टिंग जर्नी। इन्वेस्टिंग मास्टर क्लास से रिलेटेड हमें जो भी क्वेश्चन मौसूल हुए थे सबको कंबाइन

25:47

करके हमने एक वीडियो फॉर्म में उन सब क्वेश्चंस के आंसर जो हैं अपनी वेबसाइट पे ऐड कर दिए हैं। तो अब आपने सिर्फ एक्शन लेना है वि द न्यू वैल्यू एडेड फीचर्स इस इन्वेस्टिंग मास्टर क्लास के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं और बहुत लुक फॉरवर्ड कर रहा हूं आप सब से मिलने के लिए। आप सब की

26:03

फाइनेंसियल जर्नी डिस्कस करने के लिए और आपको वह पाथवे दिखाने के लिए जो मैंने खुद डिस्कवर किया है इन द लास्ट फोर टू फाइव इयर्स। आप सब अपना बहुत ख्याल रखिएगा और इंशाल्लाह बहुत जल्द आप सब से मुलाकात होगी। टेक केयर। अल्लाह हाफिज।

26:21

एंड नाउ इट्स टाइम टू रिवील द विनर ऑफ आवर लास्ट वीडियो क्वेश्चन। एंड द विनर इज बिलाल हसन। इन्होंने बहुत अच्छे तरीके से अपनी इन्वेस्टिंग जर्नी कितने डिसिप्लिन के साथ कर रहे हैं वो भी शेयर किया। कंपनी को भी साथ-साथ अच्छे तरीके से फॉलो कर रहे हैं। उसके कंपेटिटिव एडवांटेजेस और

26:37

क्या-क्या प्रॉब्लम्स हो सकती हैं फ्यूचर में वो भी आइडेंटिफाई किया हुआ है। और साथ-साथ रियलस्टेट की भी जो इन्होंने एग्जांपल शेयर की उससे भी बहुत ज्यादा लोग जो है वो एसोसिएट कर सकते हैं। और इस दफा का जो क्वेश्चन है दैट इज रिलेटेड टू एक्शन। आपने हमें कमेंट्स में दो चीजें

26:52

बतानी है। फर्स्ट आपने बताना है कि आप स्टॉक मार्केट को किस तरीके से यूज करते हैं अपना फाइनेंशियल फ्यूचर सिक्योर करने के लिए। आपकी स्ट्रेटजी क्या है? और सेकंडली आपने हमें बताना है रिसेंटली आपने कोई एक्शन लिया हो अपना फाइनेंसियल फ्यूचर सिक्योर करने के लिए या आपने आज कुछ सोचा

27:09

है कि अब मैं यह एक्शन लूंगा तो यह आपने हमसे कमेंट्स में शेयर करना है। द बेस्ट आंसर इन द नेक्स्ट 72 आवर्स विल विन अ कैश प्राइस ऑफ़ ₹5,000। आपकी इन्वेस्टिंग जर्नी को और ज्यादा फास्ट ट्रैक करने के लिए जो है हमने अपने चैनल पे तीन प्लेलिस्ट बनाई

27:24

हुई हैं। जिसमें कंपनीज़ एक्सप्लेन इन डिटेल फॉर रिटेल इन्वेस्टर्स आ जाती है। इसमें हमने लकी सीमेंट की वीडियो भी बनाई हुई है। हमने मिज़ान बैंक की वीडियो भी बनाई हुई है। हमने एयरलिंक की वीडियो भी बनाई हुई है। तो आप इसको देख के इन कंपनीज़ को डिटेल में अंडरस्टैंड कर सकते हैं। इसके साथ-साथ जो इन्वेस्टिंग कांसेप्ट्स

27:40

होते हैं मेन मेरे पोर्टफोलियो में कितने स्टॉक्स होने चाहिए उस पे भी हमने इन्वेस्टिंग कांसेप्ट्स की प्लेलिस्ट में एक वीडियो बनाई हुई है। एंड लास्टली डिफरेंट सेक्टर्स को आप किस तरीके से आसानी से अंडरस्टैंड कर सकते हैं इन पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज उस पे भी हमने एक प्लेलिस्ट बनाई हुई है। सो आप यह प्लेलिस्ट देखें एंड फास्ट ट्रैक योर

27:57

वेल्थ क्रिएशन जर्नी। उम्मीद है आज की वीडियो आपको पसंद आई होगी। मुझे तो बहुत मजा आया। अपने पिछले पांच से छ सालों का एक्सपीरियंस जो है जो जर्नी थी वो जो मैंने आपके साथ शेयर की। अगर आपको भी मजा आया तो आपने हमें कमेंट्स में जरूर बताना है। दिस इज अब्दुल रहमान और इंशाल्लाह नेक्स्ट वीडियो में मुलाकात होगी।

28:19

ओम [संगीत]